हलो दोस्तों ( Bewafa Shayari, बेवफाई शायरी, Shayari Bewafa ) पेज पे आप का स्वागत है, दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आप को Bewafa Shayari बेवफाई शायरी Shayari Bewafa पोस्ट अच्छे लगेंगे - धन्यवाद
कच्ची दीवार हूँ ठोकर ना लगाना मुझे
अपनी नज़रों में बसा कर ना गिराना मुझे
तुमको आँखों में तसव्वुर की तरह रखता हूँ
दिल में धड़कन की तरह तुम भी बसाना मुझे
मेरे वजूद में काश तू उतर जाए
मैं देखूं आइना और तू नजर आये
तू हो सामने और वक्त ठहर जाए
और ये जिंदगी तुझे यूँ ही देखते हुए गुज़र जाए
कभी करीब तो कभी जुदा है तूं
जाने किस किस से खफा है तू
मुझे तो तुझ पे खुद से ज्यादा यकीं था
पर जमाना सच ही कहता था की बेवफा है तू
बेवफा शायरी