Dard Bhari Shayari unique post to दर्द भरी शायरी or dard bhari shayari in hindi 140 with images, dard love shayari, best dard shayari, dard bhari shayari HD wallpapers pictures and photos, pyar ka dard shayari also two lines shayari on dard in english and hindi fonts any many more. Painful Shayari
जो दिल में आए वो सब करना
बस एक गुजारिश है किसी से अधुरा प्यार मत करना
jo dil mein aaye wo sab karna
bas ek guzarish hai kisi se adhura pyar mat karna
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी
कफ़न न डालो मेरे चेहरे पर
मुझे आदत है गम में मुस्कुराने की
रूक जाओ आज की रात न दफनाओ
मेरी मौत से बनी है मुहूर्त उसके आने की
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं
अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं
इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे
मल्हम लगाने वाले ही जखम दे जाते हैं
तुम्हारे प्यार में हम बैठें हैं चोट खाए
जिसका हिसाब न हो सके उतने दर्द पाये
फिर भी तेरे प्यार की कसम खाके कहता हूँ
हमारे लब पर तुम्हारे लिये सिर्फ दुआ आये