हलो दोस्तों (Hindishayariapp.com ) के ( इजहार शायरी, Izhaar Shayari ) पेज पे आप का स्वागत है, दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आप को पोस्ट अच्छे लगेंगे - धन्यवाद
जीत की खातिर बस जुनून चाहिए
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए
यह आसमान भी आएगा जमीन पर
बस इरादों मे जीत की गूँज चाहिए
आप होते जो मेरे साथ तो कैसा होता
बात बन जाती अगर बात तो कैसा होता
सबने माँगा है मुझसे मुहब्बत का जवाब
आप करते जो सवालात तो कैसा होता
वो मुझ तक आने की राह चाहता है
लेकिन मेरी मोहब्बत का गवाह चाहता है
खुद आते जाते मौसमो की तरहा है
और मेरे इश्क़ की इंतेहः चाहता है
वो करीब ही ना आये इज़हार क्या करते
खुद बने निशाना तो शिकार काया करते
मर गए हम पर खुली रही आँखे
इससे ज्यादा किसी का इन्तजार क्या करते
इज़हार शायरी