हलो दोस्तों (khwab shayari, ख्वाब शायरी, Sapna Shayari ) पेज पे आप का स्वागत है, दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आप को पोस्ट अच्छे लगेंगे - धन्यवाद
तेरे गम को अपनी रूह में उतार लूँ,
जिन्दगी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाकात हो तुझ से कुछ इस तरह
तमाम उमर बस इक मुलाकात में गुजार लूँ
हम जुदा हुए थे फिर मिलने के लिये
ज़िंदगी की राहों में संग चलने के लिये
तेरे प्यार की कशिश दिल में बसी है कुछ ईस क़दर
दुआ है तेरा साथ मिले ज़रा संभलने के लिये
जब जब याद करोगी अपनी तन्हाईयो को
एक जलता चराग सा नज़र आऊगा मैं
राह से रहगुज़र बन के भी गुजर जाओगी
एक मिल का पत्थर सा खड़ा नज़र आऊगा मैं
तुम्हारे प्यार की दास्तां हमने अपने दिल में लिखी है
न थोड़ी न बहुत बे-हिसाब लिखी है
किया करो कभी हमे भी अपनी दुआओं में शामिल
हमने अपनी हर एक सांस तुम्हारे नाम लिखी है
आंसू निकल पड़े ख्वाब में उनको दूर जाते देख कर
आँख खुली तो अहसास हुआ इश्क सोते हुए भी रुलाता है
khwab shayari, ख्वाब शायरी