Naye Saal Ki Shayari, naya saal shayari, new year ki shayari, naya saal mubarak hindi shayari,
"मंजिले आसान सारे मुस्किले वे नूर हो,
दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो,
लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी,
गम भरी पारछाइया आँचल से लाखो दूर हो "
"सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2015 को हम सब करें वेलकम"
"पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो,
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम"
"फूल खिलेंगे गुलशन में तब खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादे बस संग रह जाएँगी,
आओ यारो जश्न मनाते है नए साल का साथ मिलकर,
नए साल की पहली सुबह ही खुशियां जो अनगिनत लाएगी"
"बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं
नया साल आने की खुशियाँ तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मनाते हैं"
"ये फूल ये खुशबू ये बहार, तुमको मिले ये सब उपहार, आसमा के चाँद और सितारे, इन सब से तुम करो सृंगार , तुम खुश रहों आवाद रहों, खुशियों का हो ऐसी फुहार, हमारी ऐसी दुआ हैं हजार, दामन तुम्हारा छोटा पर जाए, जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार"
"सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से, सामना ना हो कभी तन्हाइयों से, हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से"
"आपकी आँखों में सजे हैं जो भी सपने, और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं, यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं"
"फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी"