दोस्ती होती है दिले राज़ बताने के लिए
हम अपनी हानशी मिटा दें आपको हसने के लिए
मिलने की तो आपको फ़ुर्सत नही
तो हम स्मस करते हैं अपनी याद दिलाने के लिए
आओ ताल्लुकात को कुछ और नाम दें
ये दोस्ती का नाम तो बदनाम हो गया
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते
दोस्तों के साथ रहने केलिए वक्त रखते है