Good Morning Subh Din Shayari

subh-din-shayari

बीत गई तारो वाली सुहानी रात
याद आई फिर वही प्यारी सी बात
खुशियों से हो हर पल आपकी मुलाकात
इसलिए मुश्कुराते हुए करो दिन की सुरूआत

एक दर्द है जो दिल से जाता नहीं
यही वजह है कि हमें तेरी याद आती है
लो सुबह आ गई, तू रातभर रुलाती रही
बेखुदी में ही ये रात भी कट जाती है.

Romantic Good Morning Shayari

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.

New Good Morning Shayari

सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !

Hindi Good Morning Shayari

हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को
यह पैगाम देना, खुशियों का दिन
हँसी की शाम देना, जब कोई पढे प्यार से
मेरे इस पैगाम को, तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।

Good Morning Shayari